बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत वारी पंचायत स्थित जमुआ में कमला नदी पर नवार्ड योजना के तहत की जा रही पुल निर्माण कार्य में ग्रामीण लोगों ने घटिया काम करने का आरोप लगाया है वह भी जब समस्तीपुर जिले के सांसद शांभवी चौधरी और रोसरा के विधायक बीरेंद्र पासवान उक्त पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचा तो लोगों ने कहा कि गुणवतापूर्ण सीमेंट से काम नहीं किया गया पाईलिंग में गड़बड़ी किया गया है जमीन के अंदर वाला कार्य में गुणवतापूर्ण काम नहीं किया गया वही ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत पर सिंघिया के प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू और उप प्रमुख रिंकू सिंह ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए गुणवतापूर्ण कार्य करने की मांग किया है आश्चर्य की बात तब रही की ग्रामीण लोग शिकायत करते रहे और सांसद शांभवी चौधरी और विधायक बीरेंद्र पासवान ने आनन फानन में लाल फीता काटकर नारियल फोर कर बिना जांच किए ही वापस चल दिए कार्य स्थल पर कार्य को देखने तक नहीं गए परन्तु शिलान्यास का बोर्ड स्थल पर फीता काटने के बाद इंजिनियर को कही की जब तक हम समस्तीपुर में है तब तक यह पुल खड़ा रहना चाहिए ।मौके पर आर डब्ल्यू डी के एसडीओ और इंजिनियर उपस्थित थे वहीं आर डब्लू डी के एसडीओ सुखीत नारायण कहे की काम अच्छा हो रहा है।
