बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के कमलावारी में तेज आंधी आने से पेड़ के चपेट में आने पर एक स्कूली छात्रा का मौत हो गया है उक्त मृतक की पहचान कमलावारी ग्राम के छोटू पासवान उर्फ चंदवली पासवान के पुत्री असमी कुमारी के रूप में किया गया है जो तीसरे वर्ग में पढ़ती थी घटना के बारे में बताया गया की शुक्रवार को दोपहर 2बजे में असमी गाछी में भैंस को लाने गई थी की अचानक आंधी तूफान आ गया की विशाल पेड़ गिर गया जब एक पेड़ गिरा तो उसके चपेट में आने से और तीन पेड़ गिर गया तथा उसी वक्त असमी उक्त पेड़ के चपेट में आ गई और घटना स्थल पर ही मर गई तथा बिरौल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर घटना की छानबीन में जुट गई है ।लड़की के माता पिता बहुत गरीब है स्थानीय लोगो ने आर्थिक सहायता की मांग किया है ।पी न्यूज अन्य लोगो से अपील किया है कि जब कभी भी आंधी तूफान वर्षा हो तो बच्चे को बगीचा किसी पेड़ के अगल बगल में नहीं भेजे घर में ही रखें
