Search
Close this search box.

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताए कि क्षत्रिय समाज में त्याग और बलिदान का प्रतीक है!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताए कि क्षत्रिय समाज में त्याग और बलिदान का प्रतीक है!

क्षत्रिय समाज में त्याग और बलिदान का प्रतीक है!क्षत्रिय जाति एवं धर्म से उपर उठकर अपनी शहादत देकर समाज को सुरक्षा प्रदान करने का काम करते हैं!उक्त बाते पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के कुंडल 1 पंचायत स्थित कुंडल उच्च विद्यालय के प्रांगण में महथी सभा को संबोधित करते हुए कहा!उन्होंने अपने संबोधन में सूरज नारायण सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी बताया!पूर्व सांसद ने अपने आने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सूरज बाबु के कृतित्व को स्वर्णिम बनाने के लिए 27  मई को दरभंगा पोलो मैदान में सूरज बाबु स्मृति सभा को सफल बनाने का आह्वान किया!उन्होंने अपने संबोधन में जाति धर्म से उपर उठकर राजपूतों को आगे बढ़ कर समाज की बुराइयों को मिटाने में भागीदार बनने का समय बताया!कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह उर्फ कारू सिंह ने किया!जबकि मंच संचालन नीरज कुमार सिंह ने किया!कार्यक्रम को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में बलबीर सिंह, डॉ जवाहर प्रसाद सिंह, ठाकुर उमाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री बीरेन्द्र कुशवाहा, गोपाल मंडल, नवीन सिंह, सुभाष सिंह, देवेन्द्र सिंह, डॉ मदन सिंह, मुद्रिका बाबु , जगजीत सिंह, लालटून सिंह, बिट्टू जी, सुजीत सिंह समेत हज़ारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!फ्रेंड्स आफ़ आनंद के समर्थक युवाओं ने गगन चूंवि नारे लगा रहे थे!

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें