सिंघिया पी एच सी में प्रसव महिला को खाना नही दी जा रही जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव वन पर्यावरण मंत्री का क्षेत्र है

सिंघिया पीएचसी में तेजस्वी यादव को बदनाम कर रहे साधु यादव आखिर क्यों देखिए पी न्यूज़ को

सिंघिया पी एच सी में प्रसव महिला को खाना नही दी जा रही जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव वन पर्यावरण मंत्री का क्षेत्र है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित सिंघिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव मरीजों को खाना नाश्ता नही दी जा रही है यह कोई नई बात नही है इससे पूर्व में भी कई बार प्रसव मरीजों को कई दिनों तक खाना नही दी गई थी ।इस अस्पताल का इतना लचर व्यवस्था एनजीओ संचालक के द्वारा कर दिया गया है जिससे लोगो एवम् इलाज करवाने आए मरीजों में नाराजगी देखने को मिल रहा है लेबर रूम में साफ सफाई में कमी रहता है जिससे काफी बदबू निकल रहा है बेड पर जो बेडसिट बिछाया जाता है वह फटा चिटा रहता और साफ भी नही रहता है । जबकि हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के 5 पंचायत जहांगीरपुर ,सालेपुर, विष्णुपुर डीहा, कुंडल 1 और कुंडल2 भी सिंघिया पी एच सी में है जहां के स्थानीय विधायक बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव वन पर्यावरण मंत्री है ।फिर भी एनजीओ वाले संचालक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है संचालक साधु यादव अपने आपको डिप्टी सीएम तेजस्वी का संबंधित बता कर लापरवाही बरत रहे है जबकि सूत्रों से जानकारी मिल रही है की साधु यादव जिले के किसी एक प्रखंड में ईएमटी के पद पर कार्यरत है इससे आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं की जो भी कार्य हो रहा भगवान भरोसे रात को बिजली लाइन कट जाने पर भर्ती मरीज को काफी परेशानी होना पर रहा है।इस सब संदर्भ में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताए की मरीजों का शिकायत सही है एनजीओ संचालक का कार्य संतोष प्रद नही है सिविल सर्जन और डीएम को लिख दिया गया है साथ ही संचालक से स्पष्टीकरण पूछा गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!