पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने किसानों की छति फसल का मुवावजे की मांग किया*

*पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने किसानों की छति फसल का मुवावजे की मांग किया*

 

 

संजय भारती

समस्तीपुर। 140 हसनपुर विधानसभा के राजद के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने कहा कि बिहार में आंधी, तूफान, बारिश, वज्रपात, वृक्ष व दीवार गिरने की विभिन्न घटनाओं में हुई दुखद मौतों से मर्माहत हूँ। सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर आपदा से प्रभावित परिवारों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। उन्होंने बिहार सरकार से माँग किया है कि वह सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करें। श्री पुष्पम ने कहा बिहार में अचानक हुई तेज बारिश में किसानों की खेत खलिहानों में रखी गेहूँ की तैयार फसल भी बर्बाद हो गई। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा बिहार सरकार ऐसे सभी किसानों के नुकसान की भरपाई करते हुए किसानों को उचित मुआवजा दें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!