बिहार के स्वेता कश्यप ट्रेंड सेटर यूथ आइकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित

बिहार के स्वेता कश्यप ट्रेंड सेटर यूथ आइकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित

संचार शक्ति से जरिये मुफ्त में दे रही हैं रोजगारोन्मुखी शिक्षा

बिहार के स्वेता कश्यप ( sweta kashyap ) को ट्रेंड सेटर यूथ आइकॉन अवार्ड 2025 से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें पटना में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान दिया गया। स्वेता को यह सम्मान उन्हें संचार शक्ति के बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया है। उन्होंने आधुनिक समय के बदलते परिवेश को देखते हुए युवाओ के लिए संचार शक्ति के जरिये डिजिटल मीडिया,सोशल मीडिया से जुड़े कई उपयोगी कोर्स लांच किया है जिस कोर्स को कर कोई भी व्यक्ति रोजगार पा सकता है। यह कोर्स बिल्कुक निशुल्क है जिसका लाभ 18 वर्ष से ऊपर के कोई भी महिला या पुरुष अमीर गरीब या किसी भी जातिवर्ग के लोग ले सकते हैं।

यह सम्मान पा कर स्वेता कश्यप ( sweta kashyap) काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया ये तो अभी शुरुआत है संचार शक्ति भविष्य में हर व्यक्ति की जरूरत बनने वाली है। हमने और पम्मी मिश्रा जी ने मिल कर एक बड़े मकसद से इसकी शुरुआत की है। संचार शक्ति एक एप व वेबसाइट के रूप में उपलब्ध है जिसपर आप आसान तरीके से लॉग इन कर डिजिटल व सोशल मीडिया के कोर्सेज कर सकते हैं। हमारा दावा है कि 30 घंटे के इस निःशुल्क कोर्स को करने वाला हर व्यक्ति 30000 रुपये प्रति महीना कमाने लायक हो जाएगा। कोर्स करने वाले हर व्यक्ति को योग्यतानुसार रोजगार की व्यवस्था भी संचार शक्ति ही करेगी।

स्वेता आगे कहती है गूगल के एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया मे लगभग 70% लोग हर दिन के 6 घंटे मोबाइल का उपयोग करते हैं और इनमे से 96% लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। इनमे से अधिकतर युवा सोशल मीडिया पर अपना समय लगभग बर्बाद करते हैं। संचार शक्ति इसी बर्बाद हुई समय का सदुपयोग करना सिखाएगी। आसान भाषा व तरीको से महज 30 घंटो में आप अपने आप को बदल सकते हैं और अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं क्योकि तेजी से बदलती हुई दुनिया मे अगर हम अपने आप को नए तकनीकी से अवगत न रखें तो जिंदगी की रेस में हम पीछे हो सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!