ताजपुर में बाबा साहेब अंबेडकर का जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया*

*ताजपुर में बाबा साहेब अंबेडकर का जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया*

संजय भारती

 

समस्तीपुर। ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 26 में सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर महेंद्र शर्मा के दरबाजे पर सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। फिर संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक पाठ की संविधान, लोकतंत्र एवं धर्मनिरपेक्षता की रक्षा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, मकसुदन सिंह, महेंद्र साह, सुनील शर्मा, श्यामबाबू सिंह, विष्णुदेव कुमार, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, दीपक शर्मा, किशन कुमार आदि गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अंबेडकर के विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि अगर हिंदू राष्ट्र सचमुच में एक वास्तविकता बन जाता है तो इसमें संदेह नहीं कि यह देश के लिए भयानक विपत्ति होगी, क्योंकी यह स्वधीनता, समता और बंधुत्व के लिए खतरा है। यह लोकतंत्र से मेल नहीं खाता। हिंदू राज्य को हर कीमत पर रोका जाना चाहिए। मौके पर संविधान विरोधी वक्फ संशोधन कानून को रद्द करने, मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आजादी पर हमला बंद करने, संविधान- लोकतंत्र पर हमला बंद करने को लेकर संघर्ष चलाने के निर्णय के साथ ही ताजपुर के सरकारी कार्यालय या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अंबेडकर की प्रतिमा नहीं होने पर चिंता प्रकट करते हुए प्रखंड-अंचल कार्यालय परिसर में एवं सार्वजनिक स्थल पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर संघर्ष करने का निर्णय एवं पंचायत, प्रखंड एवं जिला के जनप्रतिनिधियों समेत समस्तीपुर सांसद एवं समस्तीपुर एवं मोरबा विधायक, ताजपुर वासियों से प्रतिमा स्थापना के लिए आगे आने का अपील किया गया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!