



*हसनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर जी की जयंती मनाया गया*
संजय भारती
समस्तीपुर। हसनपुर विधानसभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हसनपुर के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की जयंती न्यू इंडिया शुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। जहाँ हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख सुभाष चंद्र यादव ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया। भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव अपने उद्बोधन में उपस्थित कार्यकर्ता , छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने भाषण, कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता को आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने फीता काटकर किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी, द्वितीय स्थान उज्वल कुमार और तृतीय स्थान स्मृति कुमारी ने प्राप्त किया। प्रतिभागियों को पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रज्ञा कुमार, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सह मंत्री हिमांशु राज, सह मंत्री सुजीत कुमार, राहुल कुमार (एस एफ एस) कार्यकारणी सदस्य संजीत कुमार, नगर सोशल मीडिया शुभम कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख मुकुंद कानोडिया सहित विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।