बिथान बीईओ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन को लेकर निकाला रैली*

*बिथान बीईओ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन को लेकर निकाला रैली*

संजय भारती

 

समस्तीपुर। बिथान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टाईप- 4 में नामांकन को लेकर कस्तूरबा की बच्ची, शिक्षकों व शिक्षिकाओं के साथ बिथान बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई। इस बारे में बीईओ ने बताया कि उपायुक्त महोदय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर कस्तूरबा विद्यालय में अभी नमांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है। नामांकन के लिए बच्चों का फॉर्म आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण बच्चियों का नामांकन होना है जिससे उनका शैक्षणिक विकास हो और आने वाले समय में देश के विकास में उनकी भी भागीदारी हो। इसके लिए हमने यह संकल्प लिया है की ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन हो। इसमें विद्यालय की वार्डन और शिक्षिका, बच्चियों के द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है।इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना ताकि यह प्रचार गांव मोहल्ले तक जाए और ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो। नामांकन के लिए नजदीकी सरकारी पीएसपी प्लस टू उच्च विद्यालय बिथान से निःशुल्क फॉर्म प्राप्त कर संबंधित विद्यालय में भरा हुआ फॉर्म जमा किया जा सकता है। इससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपना नामांकन करवा सकते हैं। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश यादव ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बहुत ही अच्छा पढ़ाई होती है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चियों का अच्छा प्रदर्शन है। मौके पर प्रधानाध्यापक मुशहरु पंडित, वार्डन अनिला कुमारी,पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद, शिक्षक बाल विजय कुमार, अनिल कुमार प्रभाकर, दिलीप पासवान, मनोज यादव, महताब आलम, लेखापाल मंजय कुमार, शिक्षिका शिवानी कुमारी, संतोषी कुमारी, रूपम कुमारी सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!