



सिंघिया में मुंडन का समान खरीदने जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहरा ग्राम में एक व्यक्ति को मुंडन का समान खरीदना महंगा पड़ गया है उक्त व्यक्ति को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है घायल व्यक्ति को परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया जहां इलाज चल रहा है घायल का पहचान फुलहरा ग्राम के अमित झा के रूप में किया गया है उन्होंने बताया कि मुंडन का समान खरीदने जा रहा था फुलहरा बायपास में एक दुकान पर रुक कर गुटखा खरीद रहा था कि कुछ बदमाश लोग आकर पीछे से रॉड से वार कर दिया जिससे घायल हो गया हूं उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया है
Post Views: 359