



*बिहार ब्लड फोर्स की टीम खड़गपुर, वेस्ट बंगाल में “भारत सेवा सम्मान” से हुए सम्मानित*
संजय भारती
समस्तीपुर। बिहार ब्लड फ़ोर्स टीम को सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट भूमिका के लिए खड़गपुर, वेस्ट बंगाल में पार्वती चैरिटेबल ट्रस्ट के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में “भारत सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया। संस्था के फाउंडर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि उनका एक ही संकल्प है कि
“आओ मिलकर करे एक ऐसे युग का निर्माण..
जहां रक्त की कमी से न जाए किसी का भी जान…”
आगे उन्होंने बताया कि संस्था के माध्यम से अब तक 1000+ लोगों को मदद रक्त देकर किया गया है। वहीं टीम के सदस्यों ने कहा अब तक 20 कैंप लगाकर 700+ साथियों ने अपना रक्तदान महादान कर चुके हैं। संस्था के द्वारा समय समय पर गरीबों के बीच कंबल वितरण, सामूहिक विवाह में सहयोग, भोजन वितरण, इत्यादि अन्य जनसरोकार के लिए कार्य किया जाता है। आईये हम सब मिलकर संकल्प लेते है की हम सभी को जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत अंगदान करना चाहिए। मौके पर ब्लड फोर्स टीम के लोग मौजूद रहे।