17,549 श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम मार्ग से श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं।
पहलगाम आतंकी हमले और आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद श्री अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जोश सिर चढ़ कर बोल रहा है। यात्रा के पहले तीन दिनों में जम्मूू के आधर शिविर यात्री निवास से 17,549 श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम मार्ग से श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं।
यात्रा शुरू होने से पूर्व ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि यात्रा पर पहलगाम आतंकी हमले का असर दिखेगा लेकिन ऐसा नहीं है। इसकेे विपरीत लाेग आपरेशन सिंदूर से इतने उत्साहित हैं कि श्रद्धालु बाबा बर्फानी क साथ भारत माता की जय के जयघोष लगाते हुए यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
