Search
Close this search box.

सावधान! झारखंड में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, 27, 28 और 29 जून को भी भारी बारिश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-झारखंड के गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में आज गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आम लोगों से खराब मौसम रहने पर सतर्क और सावधान रहने को कहा है. गरज और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने की सलाह दी गयी है. किसानों से खेतों में नहीं जाने को कहा गया है. बिजली के खंभों से दूर रहें.

27 जून को झारखंड के छह जिलों में भारी बारिश होगी. इनमें गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा व पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. इसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

28 जून को झारखंड के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इनमें चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ व रांची के कुछ हिस्से, गुमला, सिमडेगा, खूंटी व पश्चिम सिंहभूम जिले शामिल हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

29 जून को झारखंड के गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक गोला में 75 मिमी बारिश हुई है, जबकि जामताड़ा में 71.2 मिमी बारिश हुई है. राजधानी रांची में 60 मिमी बारिश हुई है. बुधवार को सबसे अधिक बोकारो में 16 मिमी बारिश हुई है, जबकि राजधानी रांची व जमशेदपुर में पांच-पांच मिमी बारिश हुई.

 

बारिश होने से कई जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. राज्य में सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस तथा पिछले 24 घंटे में 3.6 डिग्री सेल्सियस की कमी रही.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें