Search
Close this search box.

16 जुलाई से 6 चरणों में होगी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में 19838 सिपाहियों की बहाली को लेकर लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पर्षद के अध्यक्ष सह अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि यह परीक्षा 16 जुलाई से तीन अगस्त तक छह चरणों में ली जायेगी।

16 जुलाई के बाद 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और तीन अगस्त 2025 को लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर 627 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। हर चरण में करीब ढाई से तीन लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा सिर्फ एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक ली जायेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगा।

अध्यक्ष ने बताया कि अंतिम रूप से 16,73,586 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। अभ्यर्थी 20 जून से पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र वाले जिले की जानकारी ले सकेंगे।

हालांकि परीक्षा केंद्र का नाम एडमिट कार्ड पर अंकित रहेगा, जो उनकी परीक्षा के सात दिन पहले वेबसाइट पर निर्गत होगा। किसी भी अभ्यर्थी को गृह जिला में परीक्षा केंद्र का आवंटन नहीं होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सिर्फ इ-एडमिट कार्ड से ही प्रवेश मिलेगा।

पर्षद की तरफ से ही उनको पेन और ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जायेगी। पर्षद अध्यक्ष ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर तमाम व्यवस्था की जा रही है। सभी डीएम को परीक्षा संयोजक जबकि एसपी को सह-संयोजक बनाया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर 5 जी और वाई-फाई नेटवर्क को जाम करने के लिए जैमर लगेंगे।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें