Search
Close this search box.

‘क्या पता था यात्रा अंतिम बन जाएगी’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर अनुपम खेर हुए भावुक, बोले- ‘आंखे नम हैं’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई. लंदन जा रहा ये प्लेन एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही क्रैश हो गया था. इस दिलदहला देने वाली घटना से पूरा देश सदमे में हैं. सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जता रहे हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर दुख जता रहे हैं. वहीं अब अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर घटना पर शोक जाहिर किया है.

बता दें कि अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस घटना के बारे में बात की. इस घटना को भारतीय इतिहास की सबसे खराब विमानन दुर्घटनाओं में से एक बताया गया है. क्लिप में अनुपम हिंदी में  कहते हैं, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना सिर्फ़ एक खबर नहीं है. यह दुख का पहाड़ है जो ना जाने कितने घरों पर टूट पड़ा है. वह विमान सिर्फ़ एक मशीन नहीं था. यह एक चलती हुई उम्मीद थी जिसमें हमारे अपने बैठे थे. कोई भारत से था, कोई विदेश से था. कोई किसी की मां थी. कोई अपने बेटे के पास लौट रही थी. कोई काम पर जा रहा था. कोई छुट्टी मनाकर घर जा रहा था. लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह यात्रा उनकी आखिरी यात्रा बन जाएगी.

 

अनुपम खेर ने आगे कहा, “ उनका मन व्यथित है, दिल खामोश है और आंखें नम हैं. हम सब उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें शांति प्रदान करें. और जो लोग इस समय दर्द में हैं, उन्हें धैर्य, साहस और सहारा दें.

अनुपम ने आगे कहा, “आज न तो भाषा काम की है, न ही तर्क. मैं बस एक बात कहना चाहता हूं. हम आपके साथ हैं. पूरी मानवता आपके साथ है. और यह देश हर उस परिवार को सलाम करता है जो प्रभावित हुआ है. ओम शांति, नमन और श्रद्धांजलि.” वीडियो के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा, “अहमदाबाद विमान दुर्घटना – श्रद्धांजलि! ओम शांति!

 

 

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें