बेलाही में मुहर्रम के दौरान आपस में ही लाठी डंडा मारपीट शुरू हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के नीरपुर भरारिया पंचायत स्थित बेलाही में आज मुहर्रम पर्व को लेकर आपस में ही झंझट होते होते लाठी डंडा ईंट से मारपीट शुरू हो गया स्थिति इतनी भयावह हो गया कि मौके पर रोसरा के अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा कर शांत करवाने का काम किए वही मौके पर सिंघिया थाना के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम अपर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी परशुराम सिंह शैलेन्द्र कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन अंचलाधिकारी सरिता रानी भी मौजूद थी ।घटना के बारे में बताया गया कि भारीहार ग्राम और बेलाही के मुस्लिम समुदाय में ताजिया रखने और झंडा गाड़ने को लेकर झंझट हो गया झंझट होते होते स्थिति इतना गंभीर हो गया कि दोनों पक्षों में आपस में ही मारपीट शुरू हो गया था जिसमें कई लोग घायल भी हो गया था
