



*नव मनोनीत प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्षों को पाग माला चादर देकर किया गया सम्मानित*
संजय भारती
समस्तीपुर। लोहिया आश्रम, समस्तीपुर में जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्षों को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनने पर जिला जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने माला पाग चादर देकर सम्मानित किया एवं लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर जिला जदयू अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने प्रखंड अध्यक्षों से कहा कि लंबे समय के बाद आप लोगों को पार्टी और सरकार ने नई जिम्मेवारी दी है। इस जिम्मेवारी के माध्यम से आप सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को धरातल पर जन-जन तक पहुंचाने का सकारात्मक प्रयास करेंगे। जिससे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले के दसों विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हो जाए। इस मौके पर राजकुमार राय, रामाश्रय प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, अरुण शेखर कुंवर, संजीव कुशवाहा, रंधीर कुमार, किशोरी प्रसाद सिंह, अमित कुमार गुल्लू, कैलाश राय, राजीव कुमार सिंह, शर्वेदु कुमार, अशोक पटेल, डॉ कुमार समर्पण, रंजीत कुमार सिंह टुनटुन, सुनिल कुमार बमबम, प्रांतीय नेता प्रो तकी अख्तर, सुबोध कुमार सिंह, अनस रिजवान, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार, प्रेम पासवान, डॉ अंजनी कुशवाहा, दयानंद ठाकुर, अशरफी सहनी, तोहिद अंसारी, कामेश्वर सिंह, संजीत कुशवाहा, कमरुल अंसारी, शुभकांत ठाकुर, अभिषेक कुमार, आदि मौजूद रहे।