Search
Close this search box.

कलयुगी बीपीएससी शिक्षिका और मुस्कान के चरित्र को दिखाया गया इस महान यज्ञ में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा ग्राम में आयोजित श्री श्री1008 विष्णु महायज्ञ में महिला के चरित्र पर प्रकाश डाला गया है जी हां इस महायज्ञ में अच्छा कर्म करने वाले भगवान के अलावे नीच कर्म करने वाले महिला के चरित्र पर फोकस किया गया है अभी के युग के अनुसार बीपीएससी शिक्षिका जो अपने पति से पैर दबाती उसी पर फोकस किया गया जो अपने पति को पैर दबा रही है वहीं मुस्कान जो अपने बॉयफ्रेंड के चक्कर में अपने मंगेतर पति को 18टुकड़ा कर ड्रम में सीमेंट डालकर पैक कर दिया उसपर भी फोकस किया गया जो ऐसा नहीं करना चाहिए ।अन्य जगह के अन्य मूर्ति को देखने के बदले इस दो जगह के मूर्ति को देखने के लिए काफी लोगों का भीड़ लग गया था ।जो लोग इस दो मूर्ति को देख रहे थे वे भद्दी भद्दी बाते बोलकर चले जाते ।इसलिए कहा गया कि अच्छा काम करने वाले लोगों का समाज में अच्छा सम्मान मिलता है खराब करने वाले को समाज में सम्मानित के बदले अपमानित होना पड़ता है

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें