Search
Close this search box.

बिहार में मानसून की दस्तक ! आज इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में मानसून अब धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिला है और मौसम सुहाना हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।

 

मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है। इनमें पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी व सुपौल में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पटना समेत दक्षिण-पूर्वी भागों व पश्चिमी भागों के कुछ जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ वज्रपात, बिजली गिरने व बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की भी संभावना है।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान अररिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, रोहतास, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, गोपालगंज के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। अररिया के फारबिसगंज में सबसे अधिक 132.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 

दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान राज्य में 24 फीसदी बारिश की कमी देखी जा रही है। सोमवार को पटना में राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस और गोपालगंज में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना समेत 20 जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

 

किशनगंज के गलगलिया में 70.0 मिमी, पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में 65.4 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 61.4 मिमी, सीतामढी के ढेंगराघाट में 61.0 मिमी, औरंगाबाद के मदनपुर में 55.4 मिमी, रोहतास के नौहट्टा में 54.6 मिमी, मधुबनी के राजनगर में 50.2 मिमी, पूर्णिया में 47.6 मिमी, औरंगाबाद के कुटुंबा में 47.6 मिमी, रोहतास में 42.2 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 42.4 मिमी, भभुआ के मोहनिया में 39.2 मिमी, रक्सौल में 38.0 मिमी, भागलपुर में 35.0 मिमी, पूर्णिया के कसबा में 32.6 मिमी, औरंगाबाद के नवीनगर में 32.4 मिमी, में 32.4 मिमी गोपालगंज के विजयीपुर में 28.6 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 27.6 मिमी, पूर्णिया के भवानीपुर में 27.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें