Search
Close this search box.

#पी सी हाई #स्कूल #पटसा के डायरेक्टर के निधन होने पर अंतिम दर्शन करने पहुंचा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

#पी सी हाई #स्कूल #पटसा के डायरेक्टर के निधन होने पर अंतिम दर्शन करने पहुंचा

चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा पंचायत स्थित पी सी हाई स्कूल पटसा के डायरेक्टर के निधन होने पर अंतिम दर्शन करने पहुंचा ,2004 ईस्वी से मै उनसे जुड़ा था जब हीरा मिश्र को मुखिया बनाए उस चुनाव में भी मुझे बुलाए थे न्यूज कोभरेज करने जब खुद मुखिया से चुनाव लड़े तो मुझे फोन किए मैं बोला था सर जी हम तो पूरा हसनपुर विधानसभा में जायेंगे तो उन्होंने मुझे एक मार्मिक बाते बोल दिए कि अहां नै चाहै छी की हम मुखिया बनू इस बात पर मै स्तब्ध रह गया और फूली टाइम उनके चुनाव में उन्हीं के पंचायत में दिए वे चुनाव जीतने के बाद मुझे बहुत सम्मानित किए जो बात आज मैं बया कर रहा हूं।उनके निधन होने से हमलोग भी स्तब्ध रह गया उनके जगह का भरपाई करना मुश्किल है ।मैं व्यक्तिगत रूप से काफी दुखी हूं ।सत सत नमन भगवान उनके आत्म को शांति दे और इस दुख की घड़ी में साहस दे ।मुझे एक बार उन्होंने कहर थे कि विद्यालय में बीएड की मान्यता लेकर क्षेत्र के विद्यार्थियों को मदद करना एक काम बच गया था सो यह उनका सपना अधूरा रह गया ।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें