बिहार में आम नागरिकों के साथ साथ पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं – विभा देवी*

*बिहार में आम नागरिकों के साथ साथ पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं – विभा देवी*

 

संजय भारती

समस्तीपुर। बिहार में लगातार हो रहे पुलिस की हत्या व पुलिस टीम पर हमला यह साबित कर रहा है कि बिहार के भाजपा-जदयू की सरकार में बिहार के आम नागरिकों के साथ साथ पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। यह बातें 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ राजद नेत्री सह विधायक प्रतिनिधि व बिथान प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख विभा देवी ने कही। उन्होंने ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार जी शारीरिक तौर पर थके हुए हैं और मानसिक तौर पर बीमार हो चुके हैं तो बिहार महाजंगल राज के दौर से गुजर रहा है। राजद नेत्री विभा देवी ने कहा बिहार के लोग अब अपराधियों के रहमो करम पर हैं। बिहार की एनडीए के डबल इंजन की सरकार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आम लोगों की बात तो दूर अब पुलिस वाले भी खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहे हैं। विभा देवी ने कहा कि आये दिन बिहार में अपराधियों के द्वारा लगातार पुलिस की हत्या व पुलिस टीम पर हमला किया जाना इस बात को दर्शाता है कि इस महाजंगल राज में पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं, जिनके कंधों पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा जिस राज्य में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे? राजद नेत्री विभा देवी ने कहा कि पिछले महिने अररिया जिला के फुलकाहा थाना क्षेत्र में दारोगा राजीव रंजन को घेर कर जहां हत्या कर दी गई, वहीं मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गए दारोगा संतोष कुमार सिंह को बदमाशों ने धारदार हथियार से सर पर वार कर हत्या कर दिया। तो वहीं बिहार में पिछले दिनों सीरियल रुप से किशनगंज में जवानों पर हमला तो मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला तो मुंगेर में 112 पुलिस टीम पर हमला तो नवादा में पुलिस टीम पर हमला तो भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला तो जमुई में पुलिस कर्मियों पर हमला तो पटना के रानीपुर तालाब में पुलिस टीम पर हमला। उन्होंने कहा बिहार में लगातार हो रहे पुलिस वाले के साथ घटनाओं ने बिहार के लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बिहार के लोगों को अब अपराधियों के रहमो करम पर जिंदा रहना है। विभा देवी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का इकबाल समाप्त हो गया है। इस डबल इंजन की सरकार में अपराधियों के अंदर शासन और प्रशासन का खौफ नहीं है यही वजह है कि अपराधी बिहार में बेखौफ होकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं तो शासन और प्रशासन मौन साधे बैठी हुई है। और बिहार सरकार सुशासन का राग अलापने में मस्त नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपने जनता और पुलिस की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं तो उन्हें एक पल भी सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। विभा देवी ने कहा कि 20 साल वाली खटारा सरकार एवं एनडीए के सौजन्य से प्रदेश में व्याप्त अपराध, बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पलायन और कुव्यवस्था को समाप्त कर माननीय तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में अब नए बिहार का निर्माण करना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!