



*मीनाक्षी हिमांशु को हसनपुर विधानसभा से एनडीए उम्मीदवारी का प्रवल दावेदार माना जा रहा है*
संजय भारती
समस्तीपुर। 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से सात बार के विधायक रह चुके पूर्व बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह पूर्व बिहार सरकार के केबिनेट मंत्री व बिहार के जाने माने सीनियर लीडर गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु की पुत्रवधू व बिहार प्रदेश के महिला जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष सह हसनपुर विधानसभा की वरिष्ठ जदयू नेत्री मीनाक्षी हिमांशु आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की उम्मीदवारी को लेकर सजग हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही मीनाक्षी हिमांशु को लेकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के जदयू से उम्मीदवारी की चर्चा जोर पकड़ने लगा है, वैसे ही एनडीए खेमे में मीनाक्षी हिमांशु को लेकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा का बाजार गर्म होते जा रहा है। मालुम हो कि प्रदेश महिला जदयू उपाध्यक्ष मीनाक्षी हिमांशु जदयू महिला संगठन के लिए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के विभिन्न हिस्सों में महिला संगठन को मजबूत करने के लिए दौरा पर लगी हुई है और मीनाक्षी हिमांशु बिहार में नारी शक्ति संवाद यात्रा कार्यक्रम के साथ संवाद रथ के माध्यम से महिला जदयू की टीम को संगठित करने में जी तोर मेहनत कर रही है।