छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में स्कूल की महिला टीचर गिरफ्तार
मुंबई : एक स्कूल की महिला टीचर को छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया की एक प्रमुख स्कूल की 40 साल की महिला टीचर के द्वारा 16 साल के छात्र का कई बार यौन उत्पीड़न किया गया.
उन्होंने बताया कि महिला टीचर इंग्लिश की शिक्षिका है और वह विवाहित है. पुलिस के मुताबिक टीचर नाबालिग स्टूडेंट को आलीशान होटलों में ले जाती थी, जहां पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. मामले में पिछले सप्ताह हिरासत में ली गई महिला नाबालिग स्टूडेंट के प्रति इतनी दीवानी थी कि स्टूडेंट के इस साल स्कूल से उत्तीर्ण हो जाने के बाद भी उससे संपर्क करने का प्रयास किया.
पुलिस ने बताया कि स्कूल के दिसंबर 2023 में हुए वार्षिक समारोह के क्रम में मिलने के दौरान आरोपी महिला टीचर स्टूडेंट के प्रति आकर्षित हो गई थी. इतना ही नहीं उसने कथित तौर पर जनवरी 2024 में पहली रिलेशन बनाने की भी पेशकश की थी.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की एक फैंड ने दसवीं क्लास में पढ़ने वाले लड़के को अवैध संबंध स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि आजकल बड़ी उम्र की महिलाओं और किशोर लड़कों के बीच रिलेशन आम बात हो गई है.
एफआईआर के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के दोस्त के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है. एफआईआर के अनुसार दोस्त ने कहा था कि महिला टीचर और वह लड़का ‘एक दूजे के लिए बने हैं’.
अधिकारी के अनुसार आरोपी महिला टीचर स्टूडेंट को यौन शोषण के लिए महंगे होटलों में ले जाने लगी. इसके बाद स्टूडेंट डिप्रेशन में रहने लगा. इस पर आरोपी महिला टीचर ने कथित तौर पर उसे कुछ दवाएं भी दीं.
इसी क्रम में आरोप महिला टीचर कथित रूप से अक्सर लड़के को शराब पिलाकर उसके साथ दुर्व्यवहार करती थी. वहीं लड़के के व्यवहार में बदलाव होने पर घर के लोगों को मामले के बारे में जानकारी हुई. वहीं लड़के ने हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद स्कूल छोड़ दिया, लेकिन वह डिप्रेशन रहने लगा.
अधिकारी के मुताबिक आरोपी टीचर ने लड़के के घरेलू सहायकों के जरिए मिलने का मैसेज भेजा. इसके बाद लड़के के परिवारवालों ने आवाज उठाने का निर्णय लिया. महिला टीचर के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
