प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लगाए गए बिहार बंद के दौरान दरभंगा जिले में दो घटनाएं हुई. पहली घटना बाकरगंज चौक इलाके में हुई, जबकि दूसरी लहेरियासराय टावर क्षेत्र की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया.
टायर जलाने का विरोध करने पर बाप-बेटे पर हमला
बाकरगंज चौक में बंद समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाने का प्रयास किया. इसी दौरान स्थानीय निवासी पिंटू नायक ने विरोध जताया और कहा कि उनके घर के सामने टायर जलाने से उनकी बीमार मां को परेशानी होगी. आरोप है कि इस पर विवाद बढ़ा और बंद समर्थक ने पिंटू नायक व उनके बेटे रोहन नायक पर चाकू से हमला कर दिया.
दोनों को हल्की चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए DMCH ले जाया गया. पिंटू नायक ने बताया कि वे भी भाजपा समर्थक हैं, लेकिन मां की तबीयत को देखते हुए विरोध किया. उनकी पत्नी विनीता ने कहा कि सास को हार्ट प्रॉब्लम और पेसमेकर है, इसलिए धुएं से परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने भी टायर जलाने को गलत बताया और स्वास्थ्य के लिहाज से यह खतरनाक बताया
स्कूल जा रही शिक्षिका से विवाद
लहेरियासराय टावर में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर रखी थी. इसी दौरान एक BPSC शिक्षिका स्कूल जा रही थीं. उन्होंने बंद समर्थकों से लिखित प्रमाण मांगा कि वे स्कूल नहीं जा सकीं. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.
पुलिस ने संभाला हालात
दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया. बाकरगंज वाली घटना में घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि लहेरियासराय की घटना में पुलिस मामले की जांच कर रही है.









