सिंघिया में लाश को जलाने गए व्यक्ति भी जल गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे पंचायत स्थित गोनबड़ा ग्राम के निकट लवकी पोखर पर एक मृतक व्यक्ति को दाह संस्कार करवाने गए दूसरे व्यक्ति को वज्रपात ठनका गिरने से मौत हो गया है
उक्त मृतक व्यक्ति का पहचान गोनबड़ा ग्राम के वार्ड 4 के महादलित रामानंद सदा के रूप में किया गया है और दूसरा मृतक व्यक्ति के रिश्तेदार दाह संस्कार में शामिल होने आए थे वे आंशिक रूप से झुलस गया मगर बाल बाल जान बच गया घटना के बारे में बताया गया की रामानंद सदा एक व्यक्ति को दाह संस्कार करवाने में गया था जब वर्षा शुरू हुआ तो वर्षा से बचने के लिए एक गूलर के पेड़ के नीचे छिप कर बैठ गया उसी क्रम में उक्त पेड़ पर ठनका गिर गया जिससे इसका मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गया ।इस घटना की जानकारी सिंघिया पुलिस को मिलने पर नए पुलिस पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी में जुट गया है ।
मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया पति बैजनाथ यादव विजय झा पहुंचकर सरकार से आर्थिक सहायता करने की मांग किया है
