बिहार में इन दिनों प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. सुबह के 10 बजने के बाद से ही पारा कई शहरों में 38 डिग्री के पार चला जा रहा है. जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. लोग किसी बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप की तपीश तेज हो जाती है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जाती हैं, और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. अस्पतालों में भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मानसून को लेकर अहम जानकारी दी है. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बिहार में बारिश का दौर कब से शुरू होगा.
मौसम विभाग ने बताया है कि हर साल बिहार में मानसून 13 से 15 जून के बीच दस्तक देता है. लेकिन इस बार लोगों को मानसून के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि मानसून अब तक पश्चिम बंगाल के आसपास ही अटका हुआ है. 29 मई से इसके बढ़ने की रफ्तार धीमी है, जिससे इस बार एक हफ्ते की देरी मानी जा रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अगले 48 घंटे तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 16 जून के बाद से राहत मिल सकती है. तापमान 38-40 डिग्री से घटकर 34-36 डिग्री तक आ सकता है. इसके साथ ही गरज-चमक और बारिश की संभावना भी बनी हुई है.
मानसून के इंतजार के बीच मौसम विभाग ने 14 और 15 जून को बिहार के कई जिलों में खराब मौसम को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वज्रपात, गरज-चमक और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी दी गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि इस दौरान सावधानी बरतें और घरों में ही रहें.
