मधुबनी में शातिर चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। चोरों ने देर रात शहर के अतिव्यस्तम इलाके कोतवाली चौक पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया। चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट दिया और उसमें रखे लाखों रुपए चुराकर फरार हो गए।
दरअसल, यह घटना नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक की है। बताया जा रहा है अपराधी एंबुलेंस पर सवार होकर आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम पहुंचे और एटीएम तोड़कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाते ही नगर थाना इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की।
मौके पर सदर डीएसपी राजीव कुमार भी पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
Post Views: 230