बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड समस्तीपुर में जीविका द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड समस्तीपुर में जीविका द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जीविका दीदीयों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसकी अतिरिक्त अन्य स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, गीत, पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान”, “लोकतंत्र का पर्व – मतदान” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
प्रखंड स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में , प्रखण्ड जीविका प्रबंधक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मतदाता जागरूकता की दिशा में जीविका के प्रयास की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों को मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।









