Search
Close this search box.

पी सी हाई स्कूल पटसा के डायरेक्टर के निधन होने से शोक की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

पी सी हाई स्कूल पटसा के डायरेक्टर के निधन होने से शोक की लहर

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक व पूर्व मुखिया रामकिशोर राय के असामयिक निधन पर क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया । वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे, जिन्हें गुरुवार की सुबह इलाज के लिए पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई । उनके मौत की खबर प्रखंड क्षेत्र में लोगों को मिलते ही लोग उनके घर पर पहुंचना शुरू कर दिए। उनका पार्थिव शरीर पटसा स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन को उमर पड़ी। वहीं परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन था। हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अश्रुपूर्ण विदाई दिया। बता दें की पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय आधुनिक शिक्षा के लिए मिथिलांचल में जनक के रूप में स्थापित थे। उन्होंने ही सन 1983 के आसपास आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्प का बीरा उठाया और उनके मेहनत की बदौलत ही उस विद्यालय में राज्य के कई जिलों के छात्र पढ़ने आते हैं।वहीं कई छात्र जो यहां अध्यनरत थे वह अच्छे-अच्छे पदों पर भी तैनात हैं। उनके मेहनत के बदौलत ही विद्यालय की ख्याति पूरे उत्तर बिहार के जिलों में है। उनका अंतिम संस्कार विद्यालय प्रांगण स्थित पार्क में किया गया , जहां मुखाग्नि उनके पुत्र अमित किशोर राय ने दिया। मुखाग्नि के समय उपस्थित लोगों के आंखों से आंसू बह रहे थे। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार राय, मुखिया चंद्रमणि सिंह उर्फ कारो सिंह, संजय मिश्रा, विवेकानंद मिश्र, नवीन राय, भोला सिंह, पिंकू सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि संदीप पाटिल, अश्वनी कुमार, गौतम सिंह, नवीन सिंह, अमन सिंह, विदुर झा, गौतम राय, अनिल राय, भारती किशोर राय, जगरनाथ झा, दयाशंकर साहू, मनोज चौधरी, संजीत सिंह, सुमन चौधरी, विजय यादव, संजीव कुशवाहा, राजकुमार लाल आदि मौजूद थे।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें