अलीगढ़ में सास और दामाद को पुलिस ने लिया हिरासत में 

अलीगढ़ में सास और दामाद को पुलिस ने लिया हिरासत में

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शादी से पहले सास को लेकर फरार हुए दामाद के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. काफी समय से लापता चल रहे दामाद राहुल और सास अनीता देवी आज, 16 अप्रैल को अचानक अलीगढ़ के दादों थाने पहुंच गए. जैसे ही पुलिस को उनकी मौजूदगी की जानकारी मिली, दोनों को हिरासत में ले लिया गया. बता दें कि दादों थाना क्षेत्र में ही राहुल का घर स्थित है. पुलिस ने बताया कि दोनों को अब मडराक थाने ले जाया जाएगा, जहां अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. आगे की कार्रवाई के लिए उनके बयान दर्ज कराकर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

6 अप्रैल को शादी से पहले दामाद राहुल अपनी सास अनीता देवी के साथ फरार हो गया था. फरार होने के बाद दोनों अलग-अलग जगहों पर रहे. इस दौरान किसी परिचित के माध्यम से दोनों से फोन पर संपर्क हुआ, जिसने उन्हें वापस लौटने की सलाह दी. इसके बाद, राहुल अपनी सास के साथ अलीगढ़ लौट आया और थाने में जाकर बैठ गया.

Leave a Comment

error: Content is protected !!