समस्तीपुर के साइबर थाना के पुलिस ने CSP देने के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के साइबर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने सेव सुलोसन कम्पनी के सीएसपी देने के नाम पर एक लाख53हजार रु0 का ठगी करने के आरोपी अप्राथमिकी अभियुक्त शशिकांत कुमार को2लाख40हजार रु0 के साथ पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है उक्त कांड में प्रयुक्त मोबाइल ठगी कर रु0 मंगवाए गए खाते का एटीएम कार्ड रु0 समेत अन्य फर्जी कार्ड बरामद किया गया है।
Post Views: 729