एक नाबालिग लड़की को नशे की दवा देकर बलात्कार करने समेत कई मामले को खुलासा किया एसडीपीओ संजय ने
समस्तीपुर पुलिस ने कई मामले को किया खुलासा ।देखिये पी न्यूज़ पर
बिहार के समस्तीपुर जिले के पुलिस पदाधिकारी ने अपराध या अन्य कोई भी घटना मामले को उद्भेदन करने में सफलता हासिल करने में अब्बल है।जैसे कि जितवारपुर बांध के समीप जमीनी विवाद में एक वृद्ध को अंडकोष काटने वाले साजिस कर्ता तैयब मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
एक नाबालिग लड़की को नशे की दवा देकर बलात्कार करने एवं फोटो वायरल करने वाले अपराधी शाहनवाज खान को गिरफ्तार किया गया ,सेंट्रल बैंक से रुपिया लेकर जा रहे वृद्ध से छितनाई करने वाले कुख्यात गैंग के मुख्य अपराधी प्रिंस सिंह उर्फ गोलू सिंह एवं रौशन पांडेय को गिरफ्तार किया गया।तथा शराब कांड एवं गोली फायरिंग के मामले में फरार अपराधी गुलाब राय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।उक्त सभी मामले की पुष्टि समस्तीपुर सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने किया है