गया रेलवे पुलिस ने 2अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है
बिहार के गया जिला स्थित गया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के क्रम में पीलीग्राम प्लेटफॉर्म के हावड़ा छोर के पास बने पंप हाउस के पास से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे रेल पुलिस द्वारा घेरकर पकर लिया गया तथा तलाशी लेने पर 2देशी कट्टा 3गोली 1मोबाइल बरामद किया गया उक्त दोनों अपराधी की पहचान गया जिले के डेलहा थाना क्षेत्र के उपेंद्र सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार और विजय साह के पुत्र अनुज कुमार के रूप में किया गया है उक्त छापेमारी टीम में रेल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह नीरज कुमार कुणाल सिंह अंकित कुमार तथा रंजित कुमार सामिल थे
Post Views: 742