



*व्यवसाई के घर हुए चोरी मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया*
संजय भारती
समस्तीपुर। शहर में एक व्यवसायी के घर हुई भीषण चोरी मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इनके पास से आभूषण व नगद भी बरामद हुआ है। बता दें कि बीते 26 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट स्थित व्यवसायी इन्द्रदेव गुप्ता के घर से करीब 50 लाख के आभूषण और 5 लाख नगदी की चोरी हुई थी। इस घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी इन्द्रदेव गुप्ता के पुत्र रवि कुमार गुप्ता ने इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह बीते करीब दो माह से अपने माता-पिता के इलाज के लिए मुंबई में थे। इसी बीच उसके घर में चोरी हो गई थी। व्यवसायी के अनुसार वह भतीजे राहुल कुमार द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर वह अपनी माता के साथ तुरंत मुंबई से समस्तीपुर लौटे। तो उन्होंने पाया कि मकान के पहले तल की खिड़की का ताला टूटा हुआ था और दूसरे तल के कमरे का दरवाजा क्षतिग्रस्त था। कमरे में रखे लोहे और लकड़ी के अलमारी, बाक्स व दराज को तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान गायब थे।उन्होंने अपने प्राथमिकी में बताया है कि करीब एक दर्जन सोने की चेन, दो दर्जन सोने की अंगूठियां, दो सोने का ब्रासलेट, 16 सोने की टॉप, चार सोने का लॉकेट, दो सोने का झुमका, चार सोने की चूड़ियां, दो सोने का गहना सेट, दो चांदी का बर्तन सेट, पांच चांदी के भगवानजी के सिक्के, 90 चांदी का सिक्के समेत करीब 5 लाख रुपए नकद व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में अब तक कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कुछ नकद रुपए और आभूषण बरामद किए गए हैं। हालांकि पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।