समस्तीपुर के एक अधिवक्ता गए जेल।

समस्तीपुर के एक अधिवक्ता गए जेल।

 

समस्तीपुर के अधिवक्ता गए जेल। समस्तीपुर। व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में परिवार न्यायालय के विशेष न्यायाधीश  संजय अग्रवाल ने पत्नी प्रीति राज को गुजारा भत्ता नहीं देने के कारण अधिवक्ता मनीष कुमार श्रीवास्तव को जेल भेज दिया। अधिवक्ता ने राज से शादी करके जब बेटी हो गई तो उसे छोड़‌कर रहने लगा था lपिड़िता ने कानून का सहारा लिया और कानून के बगैर पक्षपात के आरोपी अधिवक्ता को मंडल कारा समस्तीपुर में भेज कर यह साबित कर दिया कानून सबके लिए बराबर है। अधिवक्ता को जेल भेजे जाने से पूरे समस्तीपर न्यायालय में तरह 2के चर्चा का माहौल गर्म है। पीड़िता के अधिवका संजय कुमार बबलू ने बताया न्यायपालिका में न्याय सबके लिए बराबर है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार अनिल शर्मा आदि ने न्यायाधीश से अधिवक्ता को जेल नहीं भेजने का आग्रह किया लेकिन वो असफल रहे l

Leave a Comment

error: Content is protected !!