राजघाट में करेह नदी के पानी मे जलीय जानवर को रहने में हो रही परेसानी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के राजघाट के समीप करेह नदी के पानी मे जलीय जानवर मिला जिसे देखने के लिये स्थानीय लोगो का अंबार लग गया। बताया गया कि यह जानवर सोइन्स बाढ़ के पानी मे मुख्य नदी के धार तटबन्ध के किनारे वाला भाग में बहकर चला आया तथा जब पानी घटने लगा तो सोइन्स अधिक पानी में जाने के बदले कम पानी मे फंस गया है जिससे वे काफी परेशान हो रहा है ।स्थानीय लोगो ने इसे अधिक पानी मे डलवाने की मांग वन विभाग से किया है ।वही इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करना चाहा परंतु उससे सम्पर्क नही हो सका है फिर भी दलसिंहसराय के अधिकारी को जानकारी दिए जाने पर उन्होंने ने बताया कि संबंधित अधिकारी को सूचना दे देते है
Post Views: 1,798