सिंघिया में मिसन इंद्र धनुष5 कार्यक्रम शुभारंभ होने से लोगो मे खुसी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र में मिसन इंद्र धनुष 5कार्यक्रम शुभारंभ होने से लोगो मे खुसी देखने को मिला है बताते चले कि आज सिंघिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर के द्वारा बड़ी मस्साकत के बाद हड़ताली कुरियर कर्मी को समझा बुझाकर शांत करने के पश्चात मिसन इंद्र धनुष 5कार्यक्रम सफल बनाने के लिये गाड़ी से चिन्हित टिका कारण स्थल पर वैक्सीन दवा भेजवा कर कार्य शुभारंभ कर दिया गया है मौके पर हेल्थ मैनेजर प्रभात प्रसून के अलावे अन्य कई कर्मी लोग उपस्थित थे
Post Views: 897