कोचिंग पढ़ने गए बच्चा घर वापस नही लौटा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुर ग्राम के एक स्कूली बच्चा कोचिंग पढ़ने गया जो वापस घर नही लौटा है।इस संदर्भ में बताया गया कि थाना क्षेत्र के लाटबसेपुर ग्राम के राजेश राय के 14वर्षीय पुत्र राजीव कुमार ने कल 15सितंबर को 4बजे शाम में अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए गया जो घर वापस नही लौटा है परिजन लोग काफी खोजबीन किया परंतु नही मिला है ।वे काले रंग के टी शर्ट में स्कूल बैग के साथ था।उक्त बच्चे मिलने पर 9128683995
7070950166 पर जानकारी दे सकते है
Post Views: 1,253