सिंघिया में भाजपा नेता ने कचरा साफ कर लोगो को जागरूक किया है
सिंघिया:- भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 01 अक्टूबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आहवान पर स्वक्षता अभियान करते हुए पूज्य महात्मा गांधी जी को स्वक्षता जली देने का काम करने के क्रम में आज सिंघिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रज भुषण यादव में बि0 डीहा पंचायत के शिव मंदिर एवं ब्रह्मस्थान सोनसा के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमे पंचायती राज जिला संयोजक ब्रजेनद्र सिंह , मंडल कोषाध्यक्ष पंकज कुमार यादव, पप्पू यादव , गणेशी पंडित , रोदन मांझी , प्रगास राम , नेपल चौपाल , सोनू महतो , राम बाबू यादव , सुकन साहु , एवं कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
Post Views: 632