सिंघिया पुलिस ने विदेशी शराब बरामद किया वही 4नशेड़ी को भी गिरफ्तार किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी ने बस्तिपट्टी में अर्जुन राय के घर से 375एमएल के 12 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया वही शराब बेचने के आरोप में बस्तिपट्टी के दिलीप राय के पुत्र अर्जुन राय के विरुद्ध उत्पाद मद्य्य निषेध अधिनियम के तहत केश दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है वही शराब पी कर उत्पाद मचाने के मामले में लादा से अर्जुन पासवान सिंघिया से सोनू कुमार सिंह माहे से संजय शर्मा और मूसेपुर से भोली सदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है उक्त सभी मामले की पुष्टि थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने किया है।
Post Views: 837