वारी में मानवता को किया शर्मशार एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी ग्राम में मानवता को शर्मशार करने की घटना का वीडीओ वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला के साथ मारपीट किया गया है जो महिला जमीन पर बेहोश होकर लेटी हुई है।उक्त महिला की पहचान वारी ग्राम के सरोज राम के पत्नी भारती देवी के रूप में किया गया है हालांकि पी न्यूज़ इस वायरल वीडियो का पुष्टि नही कर रहा है
Post Views: 542