लगमा में आज सप्तमी के दिन पूजा अर्चना करने के लिये लोगो का भीड़ उमड़ पड़ी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत लगमा में आज सप्तमी के दिन माँ दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना करने आये लोगो का काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी।बताया गया कि बहुत ही दूर दराज के गांव से लोग यहाँ पूजा अर्चना करने पहुंचे थे जिन लोगो का मनते पूरा होती है वे लोग पाठा चढ़ाने आते है ।यहाँ का मंदिर बहुत ही सुंदर भव्य एवं आकर्षक बनाया गया है इस मेला में छोटे छोटे बच्चों के लिये मनोरंजन के वास्ते विभिन्न प्रकार के झूला लगाया गया है साथ ही विजयादशमी के रात्री में भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकर अर्चना सिंह गुंजन सिंह और शिवेश मिश्रा का रंगा रंग जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है बताते चले कि इस मेला में प्रत्येक वर्ष बड़े ही सुपरस्टार कलाकारो के द्वारा जागरण किया जाता है
Post Views: 795