कोल्हुआघाट में धर्म को नास करने वाले अधर्मी रावण का वध किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर ग्राम स्थित कोल्हुआघाट में आज मंगलवार के दिन विजयादशमी को धर्म को नास करने वाले अधर्मी रावण का बध किया गया है ।बताते चले कि दशानंद रावण के स्वरूप में एक विशाल रावण बनाया गया तथा उसमें आग लगा दिया गया ,आग लगाने के पश्चात धह धह कर रावनरूपी विशाल मूर्ति जलकर राख हो गया ।मौके पर कई हजार दर्शक लोग रावण दहन देखने आये थे।काफी भीड़ लग जाने पर कई घंटे तक यातायात बाधित हो गई थी वही ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस पदाधिकारी उमेश पासवान संजय यादव दल बल के साथ मिलकर जाम हटवाने में सफलता प्राप्त किये मौके पर जहांगीरपुर बेहट पूजा समिति के सदस्यगण के अलावे अन्य कई ग्रामीण एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे
Post Views: 598