बंगरहट्टा पंचायत में भाई भाई के बीच हुई मारपीट में एक भाई घायल हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बंगरहट्टा पंचायत स्थित श्रीपुर मौआन में सहोदर भाई में एक दूसरे के बीच हुई मारपीट में एक भाई घायल हो गया है उक्त घायल का पहचान श्रीपुर मौआन के रौशन चौपाल के रूप मे किया गया है रौशन चौपाल ने अपने भाई के साथ मारपीट किया तो औऱ अन्य भाई सब मिलकर रौशन चौपाल के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया तब रौशन चौपाल ने केश करने के लिये थाने पहुंचा है
Post Views: 1,160