सिंघिया के किसानों ने खाद के किल्लत होने पर उपप्रमुख के अध्यक्षता में धरना दिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित इफको के खाद दुकान पर किसानों को खाद के किल्लत होने पर सिंघिया के उप प्रमुख रिंकू सिंह के अध्यक्षता में किसानों ने एक दिवसीय धरना दिया है किसानों का आरोप है की हमलोग को खाद नही दिया जा रहा है जबकि कई दिनों से आकर वापस लौट जाता हूं। वही खाद विक्रेता का कहना है की पूर्व में कर्मी रंजीत सिंह थे जो एक्सीडेंट हो गया था इसलिए15दिनों से बंद था पॉश मसीन में फिंगर अपडेट होने और स्टोक मिलान करने के पश्चात किसानों को खाद दिया जाएगा।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर और प्रमुख बिरजू साहू पहुंचकर धरनार्थी किसानों को समझाकर धरना समाप्त करवाने का काम किए है ।उन्होंने बताए की कल से किसानों को खाद दिया जाएगा मौके पर बीएओ मो नौशाद अहमद भी मौजूद थे