उजियारपुर के राजेंद्र सिंह हत्या कांड का समस्तीपुर पुलिस नें किया खुलासा पुत्र नें किया हत्या
बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलाडी प्रतवारी मे एक अगस्त को बोरिंग पर सोये अवस्था मे राजेंद्र सिंह का हत्या क़र दिया गया था जिसमे समस्तीपुर पुलिस नें खुलासा क़र लिया तकनिकी अनुसन्धान पर आरोपी पुत्र महेश सिंह और दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के सन्दर्भ मे दलसिहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो नजिम अहमद नें पुष्टि करते हुए बताया की दोनों पुत्र नें ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पिता राजेंद्र सिंह का गला दबा क़र हत्या क़र दिया था जिसे गिरफ्तार क़र न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है
Post Views: 1,203