विष्णुपुर क्योटहर पंचायत के मुखिया ने मुखिया रहते हुए अपने हाथो से कुदाल चला कर खेती करने में जुट गए है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर क्योटहर पंचायत के मुखिया राम सोगार्थ यादव ने मुखिया रहने के बाबजूद अपने हाथो से खेत में कुदाल चलाकर एक मिसाल कायम कर दिया है जो एक ईमानदारी का प्रतीक है जबकि आज कल लोग मुखिया बन जाने के बाद पैर में मिटी नही लगने देते है और तो और काम करने का बात तो दूर की बात है।इनके द्वारा खेती करने की बातो पर स्थानीय लोगो ने बताया कि उन्नत खेती करने के लिए मुखिया जी अपने से खेत में भीड़ गए है जिससे अन्य लोगो को भी सीख मिल रही है ।तथा पंचायत के किसान लोग खेती करने के लिए जागरूक हो रहे है
Post Views: 548