सरकारी रुपिया गबन करने वाले वार्ड सचिव को सिंघिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत वारी पंचायत स्थित बलाठ ग्राम वार्ड3 से सरकारी रुपिया गबन करने के मामले में वार्ड सचिव रंजित राम के पत्नी कविता देवी को सिंघिया के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने पुष्टि करते हुए बताए की सात निश्चय योजना के तहत सरकारी खाते से काम किए जाने से अधिक रुपिया निकासी कर कार्य पूर्ण नही किए जाने का केश दर्ज किया गया था उसी वित्तीय अनिमिता एवम् गबन किये जाने के आरोप में कविता देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
Post Views: 454