धान के पुआल में टेंपू से ठोकर लगने पर टेंपू वाले के साथ मारपीट किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के हरिपुर ग्राम में फल फूल बेचने वाले टेंपू से पुआल के ढेर में ठोकर लगने से टेंपू वालो के साथ मारपीट किया गया और टेंपू को जप्त कर बंधक भी बना लिया है इस मामले में आकोपुर ग्राम के सैनी साहू के पुत्र मिथिलेश साहू ने थाने में लिखित शिकायत किया है की मेरा भाई सुमन कुमार साहू टेंपू लेकर फल फूल बेचने हरिपुर गया था तो अर्जुन यादव के घर के बगल में टेंपू को बैक करने में पुआल में ठोकर लग गया था जिससे पुआल ढह गया उसी बातो को लेकर अर्जुन यादव पिता पुत्र मिलकर मेरे भाई के साथ मारपीट कर टेंपू को भी पकर कर रख लिया है तथा भाई को भी पकर कर रखे हुए है
Post Views: 851