सिंघिया में बड़े ही धूमधाम से बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का पुण्य तिथि मनाया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत सालेपुर में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष ब्रज भुषण यादव के नेतृत्व में अतिपिछड़ा मंडल अध्यक्ष प्रकाश मुखिया के अध्यक्षता में मंडल मंत्री सुशील कुमार मुखिया के आवास पर बड़े ही धूमधाम से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाया गया है। मोके पर पंचायती राज जिला संयोजक ब्रजेंद्र सिंह मुरारी , जगदीश चौपाल , पंचायत अध्यक्ष पबन साहु , बुथ अध्यक्ष भोला पासवान , अशोक कमती , मनोज कमती , सुशील कुमार मुखिया , विद्या नन्द यादव , कारी साहु , राकेश कमती , बैजनाथ मुखिया , ओकिल पंडित , मोहम्मद रुस्तम शाह , एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post Views: 287